सूखे नाले में बाइक समेत गिरा युवक, हुई मौत

कर्नलगंज/गोण्डा। तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरहन पुरवा गंडाही गांव जाने वाली सड़क पर स्थित सूखे नाले के मोड़ पर बुधवार की रात्रि में कोहरे के कारण एक बाइक सवार युवक बाइक समेत नाले में जा गिरा। वह घायल अवस्था में रात भर नाले में पड़ा रहा। इलाज के अभाव में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सुबह नाले में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। 

मृतक युवक की पहचान कोतवाली देहात के चंदवतपुर गांव के रहने वाले फिरंगी उम्र 20 वर्ष पुत्र रामू के रूप में हुई है‌।।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चंदवतपुर गांव का रहने वाला फिरंगी पुत्र रामू बुधवार की शाम को बाइक से कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सर्वांगपुर गांव स्थित अपने बुआ के घर गया था। रात लगभग 9 बजे वह वापस अपने गांव जाने के लिए बाइक से निकला था। 

अहिरहन पुरवा गंडाही ग्राम की सड़क पर वह सूखे नाले के मोड़ को कोहरे के कारण देख नहीं सका और बाइक समेत नाले में जा गिरा। नाला सूखा होने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई। वह रात भर नाले में पड़ा रहा। बताया जा रहा है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण जब उधर से गुजरे और नाले में युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। 

प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार संजय गुप्ता ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकलवाया। युवक की पहचान होने पर उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि संभवत: समय पर इलाज न मिलने के कारण युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेजा गया है।

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image