एसएसपी ने किया डबल मर्डर हत्याकाण्ड का खुलासा

सहारनपुर। थाना सदर बाजार व स्वाट/सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मात्र 36 घंटे में दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार करने की जानकारी एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने पत्रकार वार्ता मंें दी। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार व दोनों मृतको के 2 मोबाइल फोन बरामद किये गये। 

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 8 जनवरी को रमेश चन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नया गांव थाना नकुड़ की लिखित तहरीर उसकी बहन की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से गांव भोजपुर कृष्णा नदी थाना क्षेत्र नानौता मे छिपा देने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार अभियुक्त श्रीराम उर्फ मिन्टू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 

प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र शर्मा द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार व स्वाट/सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना घटित होने के 36 घण्टे के भीतर दोहरे हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 1 शातिर बहार आलम गाडा पुत्र लियाकत निवासी पीर वनी कस्बा/थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर को चुनहेटी अन्डर बाईपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार व मृतका किरण व मृतक होमगार्ड श्रीराम उर्फ मिन्टू के 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। 

पुलिस पूछताछ में बहार आलम ने बताया कि उसका करीब 12-13 वर्ष से होमगार्ड श्रीराम उर्फ मिन्टू के घर पर आना जाना था। श्रीराम भी उसके घर आता जाता था। श्रीराम के एकमात्र बेटे ने वर्ष 2023 में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद अब श्रीराम अपना परिवार आगे बढाने के लिए दूसरी शादी के लिए प्रयास कर रहा था। इस बात पर उसके घर में विवाद भी चल रहा था। मैंने करीब 5 साल पहले शहजादी से कोर्ट मैरिज की थी। मैं साल 2019 में एक केस मे 06 महीने के लिए जेल चला गया था। मेरे जेल रहने के दौरान श्रीराम के मेरी घरवाली से सम्बन्ध हो गये। इसी रंजिश में उसने श्रीराम व उसकी पत्नी का मर्डर कर दिया। 

पुलिस टीम में थाना सदर बाजार प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा, एसआई प्रमोद कुमार स्वाट टीम, जावेद खान, देवेन्द्र अधाना, मुख्य आरक्षी अमरदीप, आरक्षी गौरव राठी, विनित कुमार, विनीत हुडडा, नरेश शामिल रहे।