मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ
सहारनपुर। गुरूवार को ऐतिहासिक कम्पनी बाग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद, योग गुरू पद्म श्री भारत भूषण, कुलपति मॉ0 शाकुम्भरी विश्वविद्यालय श्री एच0 एस0 सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री नगर गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक बेहट एवं नोडल स्वीप संगीता राघव, कोऑर्डिनेटर स्वीप सुरेंद्र चैहान द्वारा संयुक्त रूप से भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर युवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों को शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के मार्गदर्शन में दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग सीरीज बनाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया गया। जिसे एक नए विश्व रिकॉर्ड के साथे योगासन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड काउंसिल में दर्ज किया गया है।
मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्बन्ध में सभी को संबोधित करते हुए मताधिकार की महत्ता के सबंध में बताया गया कि भारत के लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को अपनी साफ, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सरकार व उम्मीदवार को चुनने का अधिकार भारत के संविधान में निहित है।
योग गुरू पद्म श्री भारत भूषण जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया के सबसे बडे लोकतन्त्र होने के नाते मताधिकार के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ जाती है अतः सभी लोग बढ-चढकर मताधिकार का प्रयोग करते हुए मजबूत राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दें।
कम्पनी बाग में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि आज मतदाता दिवस पर छात्र छात्राओं ने मानव श्रंखला के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि सभी को अनिवार्य मतदान करना चाहिए।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय में बताते हुए मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझाया। राष्ट्रीय हित में समाज के हर तबक़े को मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए और निर्वाचन के दौरान अनिवार्य मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर हर कोई अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए जागरूक करें। मतदान वाले दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए एवं वोट डालने अवश्य जाएं।
कार्यक्रम में पतंग बाजी प्रतियोगिता व ई वी एम डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया गया। विभिन्न स्कूल कॉलेज के बच्चों द्वारा कोरियोग्राफर रंजना नैब, पाइनवुड स्कूल की प्रिया बजाज के निर्देशन मे अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिया। नीर डांस एकेडमी के नन्हे बच्चे नीर टंडन ने डांस व नैशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चे समीर गंगोलिया ने मतदाता जागरूकता स्पीच देकर खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र सैनी, सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राजकुमार प्रधान, बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, सरदार तेजपाल सिंह, मौलवी फरीद मजाहिरी, शहर काजी नदीम अख्तर, जय नाथ शर्मा, चीफ वार्डन राजेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी, रवि जसूजा, विवेक मिनोचा, सुरेंद्र मोहन चावला, शीतल टंडन, महेश नारंग, यशपाल मैनी बबलू जैदी, राजकिशोर, डॉ0 संजीव जैन, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, विमल तिवारी के अलावा चारों धर्मों के गुरु सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षकगण, पत्रकार बंधु एवं जनसमूह गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे।