BBL में ऑलराउंडर निखिल चौधरी अपने छक्के से बने आकर्षण का केंद्र, जड़ा तूफानी अर्धशतक

 नई दिल्ली। बिग बैश लीग 2023-24 के 29वें में मैच में ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबला हुआ। होबार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में टीम के खिलाड़ी ऑलराउंडर निखिल चौधरी ने अपनी पारी के दौरान एक जबरदस्त छक्का जड़ते हुए फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 27 साल के भारतीय मूल के खिलाड़ी निखिल ने 144.73 के स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। 

हालांकि निखिल की पारी होबार्ट को जीत नहीं दिला सकी। बारिश के कारण होबार्ट को 16 ओवर में 118 रन का लक्ष्य हासिल करना था। ऐसे में ब्रिस्बेन हीट ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही चौधरी की पारी अंत तक नहीं चल सकी। होबार्ट की शुरुआत काफी खराब रही और 25 रन पर टीम का स्कोर 4 विकेट था।

इसके बाद चौधरी बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने टीम को संकट से बाहर निकाला। चौधरी ने पांचवें ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन के तेज गेंदबाज माइकल नेसर को लॉन्ग-ऑन पर 97 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15वें ओवर में पॉल वाल्टर की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के ऊपर से धीमी गति से एक और छक्का जड़ा। हालांकि, चौधरी जल्द ही आउट हो गए, एक शॉर्ट गेंद को गोलकीपर सैम बिलिंग्स द्वारा कैच करने से चूक गए।