धर्म नगरी चित्रकूट में 4 इंची ब्लास्ट से थर्रा रही गोंड़ा ग्राम की जनता
चित्रकूट। आपको बता दें कि इस समय धर्म नगरी चित्रकूट में कवि विकास खंड के भरतकूप में पत्थर खदान मालिक जनपद को दहलाने का मन बना चुके हैं क्योंकि 4 इंची ब्लास्ट जो कि प्रशासन के द्वारा वैन है इसका लगातार इस्तेमाल कर ग्राम गोंडा में लगातार ब्लास्ट कर रहे हैं जिससे ग्राम की ज्यादातर मकान में दरार उभर कर आ चुकी है क्योंकि यहां की ज्यादातर मकान बिना न्यू के बने हुए हैं जब 4 इंची ब्लास्ट होता है तो मकान की नई तक हिल जाती है।
विपरीत इसके की जहां सरकार विकास के दावे करते नहीं थक रही वहीं दूसरी ओर ऐसे भ्रष्ट खनिज अधिकारी बैठे हुए हैं जो बिना लाइसेंस प्राप्त किया भी मोटी रकम लेकर बहुत सी खदानों को गुप्त रूप से चलवा रहे हैं तथा उन्हें ब्लास्ट से कोई लेना-देना नहीं चाहे आबादी क्षेत्र हो या ना हो उन्हें इससे कोई परवाह नहीं उन्हें परवाह है तो सिर्फ घूसखोरी से उत्पन्न उसे काली कमाई की जो उन्हें उनके हिस्से की तय समय से पहुंच जाती है इस समय बहुत ज्यादा परेशानी भारत को क्षेत्र के निवासियों को उठानी पड़ रही है क्योंकि जिस समय 4 इंची ब्लास्ट खदान मालिक करते हैं उसे समय पूरी भरतकूप की जनता दल सी उठती है।
जिले की जिम्मेदार जिला अधिकारी प्रशासन के गाइडलाइंस से कम कर रहे हैं उन्हें तो सिर्फ जो आदेश ऊपर से मिलता है उसे ही पूरा कर रहे हैं उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं जनता की परवाह नेता और अभिनेता तभी करते हैं जब वोट और नोट की बात आती है। देखते हैं कि क्या इस ज्ञापन के द्वारा शासन प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटती है, या फिर ऐसे ही अन्य खबरों की भांति यह खबर भी दब कर रह जाएगी ।