कर्नल गंज /गोंडा। करनैलगंज नबाबगंज मार्ग के चकरौत चौराहे पर बेकाबू वाहन के नीचे बाइक सवार दब गए। इसमें तीन लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।अन्य कई लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिल रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है राहत व बचाव कार्य जारी है।करनैलगंज से नवाबगंज मार्ग पर चकरौत चौराहे पर बस और मोटर साइकिल के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत के चलते हुए बड़े हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
अन्य कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। बस के नीचे कई व्यक्तियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कर्नलगंज से नवाबगंज के लिए प्राइवेट बस जा रही थी। कोहरे और बस की तेज रफ्तार के कारण यह बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित बस जाकर घर से टकराई। दसरथ लाल शुक्ला के भाई की भी मौत हुई बताई गई है। बलमत्थर निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है।सब्जी विक्रेता स्वामी दयाल के बेटे की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राइवेट बस सहारा ट्रेवल्स की बताई जा रही है।