26 जनवरी होगी सुबह

अलबेली

लहराएँगे तिरंगे हर ओर

क्या घर, सोसाइटी, कार्यालय,

 मंत्रालय, बस, कार, 

साइकिल, ऑटो, रिक्शा

सब तरफ लहराएँगे तिरंगे शान से

दिल्ली में धूमधाम से निकेलगी 

परेड जल,थल, वायु सेना, पुलिस , 

एन सी सी आदि की

मनभावन झांकियां हर प्रांत की, 

स्कूली बच्चों के नृत्य 

मोटरसाइकिलों पर अदभुत साहस प्रदर्शन

वायु सेना का रोमांच से भरा एयर शो

उड़ेंगे तिरंगे गुब्बारे आसमान में

इस तरह 26 जनवरी का दिन

हो जाता पूरा अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमों से

पूरा दिन रंगा रहता देशभक्ति, देशप्रेम में

वहीं सरहद , रेगिस्तान, पहाड़ों, 

ग्लेशियर, समुद्र व अन्य जगहों पर बन प्रहरी 

कर रहा होता है ड्यूटी अपनी

 दे मौसम की रूखाई, कड़ाई, हालात को मात 

बस करता रक्षा हर हाल में दुश्मन से देशवासियों की

सलाम है हर उस सैनिक को जो जहां भी है 

और उनके परिवारों को जो

हर दुख हँस के सह लेते हैं

जब बेटा तिरंगे में लिपटा घर आता है होकर शहीद

फिर भी करते हैं गर्व देश के काम आया

और हम सब बस एक दिन तिरंगा हाथ में लेकर, गालों पर तिरंगा बनाकर , तिरंगे कपड़े पहनकर , तिरंगे व्यंजन खा कर , देशभक्ति के गीतों को सुनकर हो जाते हैं खुश

दे नाम देशप्रेम बनाम देशभक्ति का

फिर हो चाहे 26 जनवरी या 15 अगस्त नहीं बदलता ये अंदाज़

बस एक दिन बन जाता खास दिखाने को अपने जज़्बात

काश 365 दिन रहे हर देशवासी के दिल में ये जज़्बा देशप्रेम, देशभक्ति का तो कहीं भी कोई अशांति, युद्ध, तकरार भाषा की, जाति की, धर्म की, प्रान्तों की, आरक्षण की , राजनीति की नहीं होगी

बस रहेगा अमन, चैन, प्यार और सद्भावना

जो होगी सच्ची श्रद्धांजलि शहीदों को और सलामी देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों को।।

.....मीनाक्षी सुकुमारन

        नोएडा