रबी 2023-24 ई-खसरा पड़ताल का शुभारम्भ एवं आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम

आजमगढ़ : एग्री-स्टैक योजनान्तर्गत माननीय कृषि मंत्री एवं माननीय राजस्व मंत्री जी की अध्यक्षता में कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रबी 2023-24 ई-खसरा पड़ताल का शुभारम्भ एवं आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि भवन उ0प्र0 लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद-आजमगढ़ के कृषि एवं राजस्व विभाग के ग्राम स्तरीय कार्मिकों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार आजमगढ़ में ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत योजना के उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। ई-खसरा पड़ताल मोबाइल ऐप्प/वेब एप्लिकेशन के लिये सी0पी0एम0यू0/एस0एम0टी0 द्वारा ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। ऑनलाईन प्रशिक्षण में अपर मुख्य सचिव (कृषि) महोदय द्वारा ई-खसरा पड़ताल क सम्बन्ध में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गयी। 

इस अवसर पर कर्टेन रेजर द्वारा रबी 2023-24 में ई-खसरा पड़ताल एवं परिवर्धित मोबाइल ऐप्प का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी (ऊसर सुधार) आजमगढ़ तथा नायब तहसीलदार गण एवं कृषि तथा राजस्व विभाग के कार्मिकां द्वारा प्रतिभाग किया गया।