सैनिक सेवा सबस्थान परिवार ने ठण्ड से बचाव हेतु 200 गरीबों व असहायों में वितरित किया कम्बल

ब्यूरो , सिकन्दरपुर (बलिया)  : सैनिक सेवा संस्थान परिवार के अध्यक्ष सनौवर खान के नेतृत्व में संस्था ने गुरुवार गरीबों व असहायों में ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया। इस दौरान नगर के बस स्टैंड, बाजार तथा बसारिखपुर में जरूरतमंदों को चिन्हित कर दर्जनों में कम्बल वितरण किया गया।कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे तथा उन्होंने संस्था के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की।जल्पा न्यूज से वार्ता के दौरान सैनिक सेवा संस्थान परिवार के अध्यक्ष सनौवर खान ने बताया कि नगर तथा क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए संस्था के माध्यम से 200 कम्बल मुहैया कराया गया है जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर रहे हैं। 

उन लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण आगे भी संस्था के द्वारा गरीब,असहाय लोगों में कम्बल वितरित किया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष दुर्गेश राय मोनू ने कहा कि वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं। 

ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने के लिए गरीबों का दर्द समझ उन के बीच कंबल वितरण करने के लिए सैनिक सेवा संस्थान परिवार आगे आया है।उन्होंने कहा कि संस्था ने यह निश्चय किया है कि जितना हो सके संस्था द्वारा गरीबो के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया जाएगा।तभी से सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान अखिलेश कुमार, अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू खान, इमामुद्दीन, हेमन्त कुमार धंनु, राजकुमार, विश्वजीत शर्मा, बबलू, वारिश, विक्की साहनी, रमाकांत खरवार, विशाल, हरिकृष्ण यादव, आदि मौजूद रहे।