चोट के कारण एसए20 लीग से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे

नई दिल्‍ली। SA20 लीग के उद्घाटन संस्‍करण की रनर्स-अप प्रीटोरिया कैपिटल्‍स को 10 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे संस्‍करण में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। एनरिच नॉर्ट्जे सितंबर 2023 से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। वह पीठ की चोट के कारण वर्ल्‍ड कप 2023 में हिस्‍सा नहीं ले सके थे। इसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज में भी वो बाहर रहे। हालांकि, यह तय नहीं हो पाया है कि नॉर्ट्जे को क्रिकेट पिच पर लौटने में कितना समय लगेगा।

प्रीटोरिया कैपिटल्‍स ने सोशल मीडिया के जरिये एनिरच नॉर्ट्जे के बाहर होने की जानकारी दी है। कैपिटल्‍स ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट किया, ''कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे एसए20 लीग के दूसरे सीजन से बाहर हो गए हैं क्‍योंकि वो लगातार चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। प्रीटोरिया परिवार उनके जल्‍दी ठीक होने की कामना करता है। अनुभवी ऑलराउंडर हार्डस विलिजोएन टीम में नॉर्ट्जे की जगह लेंगे।'

व‍िलिजोएन को पिछले साल डरबन सुपरजायंट्स ने चोटिल खिलाड़ी के विकल्‍प के रूप में शामिल किया था। एसए20 में लगातार दूसरे साल विलिजोएन को खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई और लगातार दूसरे सीजन में उन्‍हें चोटिल खिलाड़ी के विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया।

जहां तक नॉर्ट्जे की बात है तो उन्‍होंने आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 9 सितंबर को खेला था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सुरक्षा का ख्‍याल रखते हुए बीच सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, नॉर्ट्जे की चोट ने चिंता बढ़ा दी है। इस चोट के चलते उनका आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉर्ट्जे के बाहर होने की खबर बेहद निराशाजनक हो सकती है।

मिगेल प्रीटोरियस, जिमी नीशम, राइली रोसोयू, कॉलिन इंग्राम, सेनुरन मुथुस्‍वामी, वेन पार्नेल (कप्‍तान), थियूनिस डी ब्रूइन, आदिल राशिद, विल जैक्‍स, ईथन बॉच, हार्डस विलिजोएन, शेन डैडस्‍वेल, कॉर्बिन बॉच, डैरिन डुपवेलिन, काइल वेरेनी, मैथ्‍यू बोस्‍ट, पॉल स्‍टर्लिंग, फिल सॉल्‍ट और टियान वान वुरेन।