ब्यूरो , सिकन्दरपुर (बलिया) : थाना सिकन्दरपुर अन्तर्गत बिहरा गांव में शुक्रवार की रात में अज्ञात कारणों से आग लगी की घटना में झोपड़ी सहित हजारों रुपए मालियत के घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गए।साथ ही आग की चपेट में आ कर गाय व बछिया सहित करीब डेढ़ दर्जन बकरियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के निवासी गंगाजली पत्नी गौरीशंकर राजभर अपनी झोपड़ी में मवेशियों को बांध कर सो रही थी।
उसी दौरान किसी तरह से झोपड़ी में आग लग गई जिससे वह धू धू कर के जलने लगी।आग की तपिश से गंगाजली की नींद खुल गई और उसे बुझाने के प्रयास करने के साथ ही बाहर निकल कर वह शोर मचाने लगी।उस की शोर पर आग बुझाने जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक उसने विकराल रूप धारण कर लिया।मौके पर पहुंचे लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक झोपडी उसमें पड़े घरेलू सामान तथा एक गाय एक बछिया व 17 बकरियां जल मरीं।