नई दिल्ली : आमिर खान की पॉपुलर फिल्म तारे जमीन पर को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों का दिल तो जीता ही था, साथ ही इसने लोगों को रोने पर भी मजबूर कर दिया था. फिल्म में आमिर खान के अलावा उनके स्टूडेंट बने दर्शील सफारी की एक्टिंग को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हाल ही में तारे जमीन का सीक्वल सितारे जमीन पर का ऐलान किया गया है. ऐसे में आज हम आपको 17 साल बाद दर्शील सफारी की लेटेस्ट फोटो दिखाने जा रहे हैं. 16 सालों में 26 साल के दर्शील सफारी यानी कि छोटे ईशान अवस्थी का लुक काफी बदल गया है.
हाल ही में आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी हुई है. शादी के बाद कपल का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन था, जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे पहुंचे. इस रिसेप्शन में दर्शील सफारी को भी देखा गया, जो सूट बूट में काफी हैंडसम और स्मार्ट लग रहे थे. इतने साल बाद दर्शील को इस अंदाज में देख अधिकतर फैन्स तो उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे थे. वहीं दर्शील ने अपने गुड लुक्स से फैन्स को इम्प्रेस भी किया. इस दौरान दर्शील के वायरल हो रहे वीडियो और फोटो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
एक यूजर ने दर्शील के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ईशान पहले होमवर्क कम्लीट करो फिर बाहर जाना'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'जब आपको देखा था तब आप बहुत छोटे थे अब आप बड़े हो गए हो. आप बॉलीवुड में कब कमबैक करेंगे'. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, 'ईशान हीरो बन गया'.