ब्यूरो , रेवती ( बलिया) : विकास खंड रेवती के बुधरामपुर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास के 13 तथा शौचालय के 5 लाभार्थियों को बीडीओ मु शकील अहमद द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डां बद्रीराज यादव ने दो बच्चों का अन्नप्राशन व दो महिलाओं की गोद भराई की गई।
अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं से पात्र हरेक परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। जो शेष लोग वंचित है उन्हें भी जांच के पश्चात नई सूची में शामिल किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत सेकेट्री शैलेश कुमार, प्रधान धनिल गोंड, पंचायत सहायक किसन कुमार आदि मौजूद रहे।