02 दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

आजमगढ़ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत 02 दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02 जनवरी 2024 को स्व. सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय श्रीकृष्ण पाल जी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

उन्होंने शांति स्वरूप गुब्बारों को हवा में उड़कर खिलाड़ियों से उनका परिचय पूछा है तथा अपने संबोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग आजमगढ़ द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल के प्रतियोगिता एक सराहनीय प्रयास है खेल से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलें तथा अपने परिश्रमव प्रयास से अपने जनपद मंडल राज्य व देश का नाम रोशन करें यही मेरी शुभकामना है।  

जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने मुख्य अतिथि को ग्रामीण की खेलकूद प्रतियोगिता के विषय में संक्षेप में बताया तथा मुख्य अतिथि एवं जनपद के 22 विकास खण्ड से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया। जनपद स्तरीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के 22 विकास खण्डों से विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 

जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का परिणाम इस प्रकार रहा- सब जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ पुरुष-लवकुश गुप्ता पुत्रपांचू गुप्ता पल्हनी प्रथम, अभिषेक यादव पुत्र सुधीश यादव रानी की सराय द्वितीय, दुर्ग विजय भारती पुत्र गणेश प्रसाद कोयलसा तृतीय, 100 मीटर दौड़ महिला- रिया मिर्ज़ापुर प्रथम चहक कुमारी हरैया द्वितीय, आरुषि रानी की सराय तृतीय, ऊंची कूद पुरुष-लवकुस अहिरौला प्रथम, गोला फेक आलोक उपाध्याय पल्हनी प्रथम, आर्यन मेंहनगर द्वितीय, उत्कर्ष अहिरौला तृतीय, कुश्ती पुरुष-45 किग्रा आशीष बिलरियागंज प्रथम, राजन यादव सठियाव द्वितीय, जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ पुरुष-मृत्युंजय पल्हनी प्रथम, अरुण मेंहनगर, द्वितीय विवेक तृतीय, 800 मी दौड़ महिला- शिवांगी कोयलसा प्रथम, अर्चिता मिर्जापु रद्वितीय, काजल अतरौलिया तृतीय, सीनियर 100 मीटर दौड़ पुरुष- अरविंद कनौजिया महाराजगंज प्रथम, आनंद गौड़ द्वितीय, अमित यादव मेंहनगर तृतीय, 1500 मी पुरुष- अरविंद कनौजिया महाराजगंज प्रथम, अरविंद गौड़ हरैया द्वितीय, रितेश यादव रानी की सराय तृतीय, 400 मी दौड़ महिला- मुस्कान बानो कोयलसा प्रथम, खुशबू यादव रानी के सराय द्वितीय, आकांक्षा शर्मा तृतीय 800 मी दौड़ -रिंकी वर्मा कोयलसा प्रथम, प्रियंका चौहान तहबरपुर द्वितीय, संजीव संजू मौर्य जहानागंज तृतीया। 

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पुरस्कार वितरण जिला विकास अधिकारी संजय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवनिव जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, श्रीवंश पांडे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार मौर्य, रोहित कुमार यादव, मुस्ताक, अखिलेश्वर मौर्य, देवेश मिश्रा, शशिशेखर राय, अनिल कुमार खरवार, आस्था सिंह वरिष्ठ सहायक पवन कुमार सिंह रणधीर कुमार आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में कुश्ती कोच अवधेश यादव, गोविंद यादव, अशोक यादव, सत्यवान रामवृक्ष, गोविंद कुमार यादव, एथलेटिक्स कोच-मिथिलेश यादव, मोहम्मद इरफान, अल्ताफ जावेद, अरविंद कनौजिया रहे प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर राजेश सिंह एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा किया गया।प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।