गोण्डा । शनिवार को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन) गोंडा में ग्राम चौपाल के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह एवं माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र तथा आयुक्त, देवीपाटन मंडल गोंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का माननीय सांसद कैसरगंज एवं माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष तथा आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा अवलोकन किया। कार्यक्रम में आयुक्त, देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने जनपद के इतिहास से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के संबंध में वहां पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
वहीं कार्यक्रम के दौरान ग्राम चौपाल के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर टामसन कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं तथा जनपद में आयोजित हुए कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी।कार्यक्रम में जनपद में अच्छे कार्य करने वाले ब्लॉक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि को ग्राम चौपाल कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के 700 एसएचजी को सीआईएफ के रूप में सात करोड़़ सत्तर लाख रुपये तथा 254 एसएचजी को आरएफ के रूप में अड़़तीस लाख दस हजार रुपये का डेमो चेक दिया गया है। वहीं कार्यक्रम के दौरान मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, अग्रणी बैंक अधिकारी एलडीएम अभिषेक रघुवंशी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।