अमेठी। अमेठी तहसील अन्तर्गत डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी मे जनपद स्तरीय .उ0प्र0 ग्रामीण लीग के अन्तर्गत पुरुष/महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 एवं 6 जनवरी 2024 को आयोजेन चलकर आज दिनांक 06 जनवरी 2024 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने 5 जनवरी 2024 को किया।
डाॅ0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि खेलो से ग्रामीण क्षेत्र मे भी अच्छे खिलाड़ी प्रतिभाग कर मन मस्तिष्क व शरीर का विकास होता है और बच्चो का भविष्य और भी उज्ज्वल होता है निखार आता है दिनांक 6 जनवरी 2024 को प्रतियोगिता प्रतिभागी पुरुष ,महिलाओ को विजय श्री का पुरस्कार विधान परिषद सदस्य डाॅ0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियागिता मे कबड्डी की बालिकावर्ग भेटुआ प्रथम एवं बालक वर्ग मे मुसाफिरखाना प्रथम,हाई जम्प मे अविनाश,लम्बी कूद मे अहमद रजा शाॅटपुट मे अखिलेश ,डिस्कट थ्रो चन्दन,कुश्ती मे मो0 शोएब,बाॅलीबाल सीनियर पु0 मुसाफिरखाना, बालिका वर्ग मे लम्बी कूद मे रुबी इत्यादि खिलाडियो ने विभिन्न खेल विद्या मे स्थान प्राप्तकिया।
कार्यक्रम प्रभारी रीना वर्मा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका के सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर मे आयोजित की गई कार्यक्रम मे मौजूद अधिकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश कुमार ,रीना वर्मा, नीधि श्रीवास्तव, रागिनी पाण्डेय, अपूर्वा यादव इत्यादि। निर्णायक मण्डल मे सुभाष,संजय, चन्द्रपाल, एसपी सिंह, अरविन्द बहादुर ,रामचन्द्र इत्यादि ने कार्यक्रम मे सहयोग किया।
कार्यक्रम के मुखिया युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वाारा आयोजित किया गया विभाग के मुखिया काशीनाथ जी द्वारा नवयुवको व युवतियो को खेल का प्रोत्साहन खेल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना उत्साहवर्धन के लिए विजेताओ की टीम को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसी कडी मे पुरुष व महिला विजेता टीम को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उत्साहवर्धन भी किया गया।