डी0 एम0 बांदा द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस एजेंसी प्रतिनिधियों की बैठक ली

बांदा : जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने हेतु ई-केवाईसी कराये जाने तथा प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील योजना हेतु गैस सिलेण्डर की उपलब्धता समय से कराये जाने के सम्बन्ध में गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण कराये जाने हेतु शत्-प्रतिशत लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया जाए। बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 241366 उज्जवला लाभार्थियों के सापेक्ष अभी तक 148530  लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि ई-केवाईसी कराये जाने के कार्य में जनपद में बेहतर कार्य किया गया है तथा जनपद बांदा प्रदेश में बेहतर जनपदों में है। 

उन्होंने गैस एजेन्सी संचालकों को निर्देश दिये कि शेष बचे हुए लाभार्थियों में से प्रत्येक एजेंसी प्रतिदिन कम से कम 100 लाभार्थियों के ई-केवाईसी कराये जाने के साथ सभी लाभार्थियों का इस माह ई केवाईसी पूर्ण किया जाए। जनपद में 38 गैस एजेन्सियां संचालित हैं। उन्होंने गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये हैं कि उक्त कार्य को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर सम्पादित करायें, अन्यथा सम्बन्धित गैस एजेन्सी के द्वारा आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के अवशेष कार्य को पूर्ण न करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील योजना हेतु गैस सिलेण्डर विद्यालयों को समय से आवश्यकतानुसार उपलब्ध करायें। उन्होंने गैस एजेन्सियों को विद्यालय तक सिलेंडर भेजने निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बन्धित विद्यालयों के अध्यापकों को गैस समाप्त होने से तीन दिन पूर्व गैस बुक कराये जाने एवं सम्बन्धित गैस एजेन्सी के सम्बन्ध में मोबाइल नम्बर सहित जानकारी रखने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों के ई-केवाईसी कराये जाने शेष रह गये हैं, वह अपने सम्बन्धित गैस एजेन्सी में संम्पर्क कर ई-केवाईसी अवश्य करा ले, जिससे की योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके। जनवरी से मार्च, 2024 के मध्य वितरित किये जाने हेतु प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को आधार कैश ट्रान्सफर काम्पलाइंट (एसीटीसी) जिनके खाते बैंक आधार से लिंक है तथा जिनके आधार प्रमाणित है, को गैस एजेन्सियों के द्वारा योजना का लाभ प्रदान किया जाना है। उन्होंने समस्त गैस एजेन्सी डीलरों को निर्देश दिये हैं कि समस्त गैस एजेन्सी डीलर द्वारा अपनी एजेन्सी से सम्बद्ध प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण/केवाईसी हेतु बैनर, पोस्टर लगाकर प्रचार भी करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि०/रा० श्री राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी सहित गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधि तथा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बांदा द्वारा निःशुल्क प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित।