रामपुर खास में विकास योजनाओं में दिखेगी तेजी -प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करते हुए विकास योजनाओं के संचालन में सहयोग मांगा। उन्होनें लोगों को भरोसा दिलाया कि रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा लायी जा रही सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा आदि से जुड़ी योजनाओं को उनके द्वारा मजबूती प्रदान की जाएगी। 

एक दिवसीय दौरे पर बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन के उपरान्त राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी यहां कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्रीय विकास में तेजी बनाए रखने को लेकर चर्चा की। उन्होनें पार्टी कार्यकर्ताओं से विकास योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ जनता के सुख दुख में भी भागीदारी बनाये रखने पर जोर दिया। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने ननौती, मंगापुर, अमावां, लालगंज, में भी लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिलाया। 

सांसद प्रमोद तिवारी ने मंगापुर गांव पहुंचकर अपने खाटी समर्थक व समाजसेवी शेर बहादुर सिंह चौहान के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। वहीं विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नौवानार गांव पहुंचकर साहित्यकार एवं पूर्व प्रधान पं. केसरीनंदन शुक्ल के भी आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। 

पूरे मुरली अमावां में विजय सरोज के पिता के निधन पर भी दुख जताया है। सांगीपुर बाजार में तकनीकी जनसुविधा के एक संस्थान का भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शुभारंभ किया। वहीं क्षेत्र की ननौती सीमा पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्साहजनक स्वागत भी देखने को मिला। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, डॉ. अमिताभ शुक्ल, श्रीधर तिवारी, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, ददन सिंह, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, पवन शुक्ला, राजेश सिंह, रामबोध शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय आदि रहे।