कुशल वाटिका प्रेरिका साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी का कुशल वाटिका में हुआ मंगल प्रवेश

कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल ने सामैया के साथ किया स्वागत

बाडमेर। राष्टीय राजमार्ग-68 बाडमेर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में माताजी म.सा. साध्वी रतनमाला श्रीजी व कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का सांचौर से विहार करते हुए गुरूवार को कुशल वाटिका में मंगल प्रवेश हुआ। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवती कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. परम पूज्या डॉ. विद्युत्प्रभा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का गुरूवार को कुशल वाटिका में भव्य सामैया व जयकारों व स्वागत गीत साथ के साथ मंगल प्रवेश हुआ। 

साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा. सांचोर में 2023 का पांच माह का धर्म, आराधना के साथ चातुर्मास सम्पन्न करवाकर सांचौर से विहार करते हुए रामजीगोल, धोरीमन्ना, बाछडाड, सनावडा हाथीतला होते हुए गुरूवार प्रातः 08 बजे कुशल वाटिका पहुंचे जहां पर कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल द्वारा अगुवाई की गई और खरतरगच्छ महिला परिषद केएमपी द्वारा कलश लेकर मुख्य द्वारा पर पहुंची जहां गुरूवर्याश्री का गहुंली व रंगोली बनाकर सामैया करवाकर स्वागत किया गया और सरिता जैन, उर्मिला जैन सहित खरतरगच्छ महिला मण्डल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया। 

प्रवेश के बाद साध्वीश्री ने मन्दिर के दर्शन वन्दन के बाद मांगलिक सुनाई। साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संयोग से बाड़मेर की ये पावन भूमि पर इस जल्दी पांच माह बाद चाुतर्मास करके वापस आये है, बाड़मेर के श्रावक-श्राविकाओं से जो लगाव है जो पुरे भारत भर से ज्यादा रहता है और कुशल वाटिका अपने आप में एक प्रकल्प है जो बाड़मेर वासियों ने तन, मन, धन लगाकार पुण्यार्जन से बड़ा तीर्थ तैयार हुआ है। 

कुशल वाटिका जैसा तीर्थ भविष्य में जैन समाज के लिए बड़ी धरोहर होगी जो कई पीढिया याद करेगी। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा व मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली ने बताया कि गुरूवर्या श्री की पावन निश्रा में लाभार्थी पारसमल आसुलाल धारीवाल परिवार रामजीगोल द्वारा पौष दशमी के उपलक्ष में पार्श्वनाथ भगवान के जन्मकल्याणक व दीक्षा कल्याणक कार्यक्रम 4 जनवरी से जनवरी तक तेले की आराधना का त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसको लेकर ट्रस्ट मण्डल तैयारियां जोरो से कर रहा है। 

मंगल प्रवेश के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, निर्माणमंत्री शंकरलाल धारीवाल, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी रतनलाल वडेरा, बाबुलाल छाजेड़ मुम्बई, कैलाश धारीवाल केएमपी अध्यक्षा सरिता जैन, केबीपी अध्यक्षा भावना संखलेचा, रमेश कानासर, सुरेन्द्र मेहता सहित कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप, अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद केएमपी, अखिल भारतीय खरतरगच्छ बालिका परिषद केबीपी व जिनशासन विहार सेवा ग्रुप सहित कई शहरवासी उपस्थित थे।