ब्यूरो / बलिया । गोंड जाति के अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र जारी करने के भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बांसडीह तहसील में धरना देने के लिए दिया अल्टीमेटम। तहसील के प्रांगण में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुन्जी गोंड के द्वारा गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में पत्रक दिया गया मुन्जी गोंड कहां की एसटी समाज सरकारी योजनावों से वंचित रह जा रहे हैं व आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस के फॉर्म भरने में तमाम कठिनाइयों आएंगे का सामना करना पड़ रहा है।
अगर 5 दिन के अंदर अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो विशाल अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदारी तहसील प्रांगण का होगा इस मौके पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल ओझा कन्हैया गोंड कृष्णा गोंड सुनील गोंड शैलू सिंटू मिश्रा मिथिलेश तिवारी चंदन गुप्ता ध्रुव तिवारी बड़ा गोंड अजय यादव शुभम यादव शामिल रहे ।