बाबा विजयदास की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्तों को भेजा जेल, एक की तलाश जारी

ब्यूरो, सीतापुर। जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद इलाके में बीते दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत मदारीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मल्हपुर गांव के ही बाहर बाग में बने हनुमान मंदिर के बगल में अपने कमरे में बाबा विजयदास का शव फर्श पर मृत अवस्था में मिलने पर हुए पोस्टमार्टम के बाद हत्या की पुष्टि हो जाने पर हत्या के संबंध में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 508/23 धारा 302 आईपीसी में एस पी चक्रेश मिश्रा के निर्देशन में स्थानीय कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान द्वारा टीमों का गठन कर गहनतापूर्वक विस्तृत जांच और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संलिप्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद उदय राज सिंह के नेतृत्व में गत शनिवार को महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ उ.नि. अरविंद कटियार, आरक्षी कुलवेंद्र, आरक्षी टीकम, आरक्षी हरिशंकर आदि पुलिस टीम द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर नामजद व प्रकाश में आए संलिप्त दो अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र अर्जुन व कीढी लाल पुत्र रामप्रसाद पासी निवासी गण मदारीपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जिनकी निशानदेही पर आला कत्ल एक अदद डण्डा भी बरामद किया गया है। 

मु.अ.सं. 508/23 उपरोक्त से संबंधित मृतक बाबा विजयदास के कमरे में मृत मिलने पर मृतक के भाई रामवरन पुत्र लक्ष्मीनरायन द्वारा दी गयी नामजद तहरीर पर 04 लोगो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त नामजद अभियुक्त विनोद पुत्र अर्जुन व प्रकाश में आये अभियुक्त कीढ़ी लाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। 

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि  दिनांक 19.12.23 की रात में वह मोल्हेपुर भट्ठा के पास शराब पीकर घर वापस जाते समय रास्ते मे हनुमान मंदिर पर रुक कर हैण्डपम्प पर पानी पीने व मुंह धोने लगे , तो मंदिर पर रह रहे बाबा विजय दास अपने कमरे से निकल कर तीनों लोगो को गाली देने लगे, गाली देने से मना किया तो बाबा और उग्र होने लगे। बाबा ने हम लोगो से 20,000 /- रुपये टावर लगवाने के नाम पर लिया हुआ है। बाबा से टावर लगवाने के लिये कई बार कहा कि टावर लगा दो व मेरा पैसा वापस कर दो, बाबा बार-बार टाल देते थे। इसी बात को लेकर बाबा से बहस होने लगी।

 जिस पर उत्तेजित होते हुए हैण्ड पम्प के पास पडे डण्डे से उनके द्वारा बाबा को मारने से उनकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद डंडा बरामद कर अभियुक्तों का चालान  किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण रंजन ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेजा रहा है। और एक अभियुक्त अभी फरार है । जिसमें पुलिस टीम द्वारा शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।