सर्वधर्म सद्भावना सोसाईटी का शिष्टमंडल डीएम से मिला

गंगोह उर्स में जुलुस जुब्बा शरीफ की बहाल करने की मांग

सहारनपुर। सर्वधर्म सद्घ्भावना सोसाईटी कुरुक्षेत्र हरियाणा की तरफ से एक शिष्टमण्डल ने जिला अधिकारी सहारनपुर से मुलाकात कर हजरत शेख अब्दूल कुदुस गंगोही (र.अ.) के 500 वें सालाना उर्स  मुबारक के अवसर पर जुलुस जुब्बा शरीफ को पुनः बहाल करवाने की बात रखी। सोसाईटी संयोजक गुलाम साबिर के बताया की पिछले दो वर्षाे से स्थानीय लोगों की आपसी मनमुटाव के चलते सैकडो वर्षों से जारी जियारते जुब्बा शरीफ को बंद कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि गंगोह का उर्स मेला पिछले सैकड़ों वर्षाे से हरियाणा, पंजाब, यू. पी. दिल्ली, उत्तरांचल के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। जिसमे हजारों की तादात मे अकीदतमंद शिरकत करते है। इस अवसर पर चादरपोशी, लंगर कव्वाली कार्यक्रम के अतिरिक्त जियारते जुब्बा शरीफ का जुलुस इस उर्स मुबारक के मुख्य कार्यक्रम होते रहे हैं। परन्तु पिछले दो वर्षाे से कुछ संकीर्ण मानसिकता ओर ओछी राजनीति करने वाले लोगो की वजह से जुब्बा शरीफ का जुलुस बंद है जिससे बाहर से आने वाले जायी रनों की आस्था और आपसी भाई-चारे पर कुठाराघात हुआ है। 

शिष्टमण्डल ने ने जिलाअधिकारी से गुहार लगाई है कि वह व्यक्तिगत तौर से इस विषय में संज्ञान लेते हुए जुलुस जुब्बा शरीफ की बहाली के इंतज़ाम करवाएं। जिलाधिकारी से मिलने वाले शिष्टमण्डल मे सूफी रिजवान, झूली जमशेद रम्बा, मदद अली अम्बेटा, सुखबीर ,राज साबरी असलम, तालिब, साबरी, राकेश कुमार, ब्रिजेश राव राशिद अली आदि शामिल रहे।