सहारनपुर। नगर की शिक्षण संस्था सर सैय्यद जूनियर हाई स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
मंगलवार को कस्बे के ईदगाह के मैदान में सर सैय्यद जूनियर हाई स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया व स्कूल के प्रधानाचार्य व सभासद मास्टर जमील अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में बोलते हुए चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने कहा कि हमे अपने बच्चो को पढ़ाई के साथ-साथ खेलो में प्रतिभाग करने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
एक और जहां बच्चे हायर व मॉडर्न एजुकेशन हासिल कर देश की सेवा करते है वही खेलों के माध्यम से भी अपने परिवार स्कूल कालेज और प्रदेश व देश का नाम दुनियाभर में मशहूर करते है। कार्यक्रम को जामा मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी,आरिफ मंसूर, सभासदपति टीपू अहमद, सभासद मुर्तजा राही, सभासद सत्यप्रकाश रोहिला ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर विजेता बने छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर सभासद गुल्लू अहमद, जिशान अहमद, फैसल मंसूर, मुराद राव, राव जहीर फैसल मिर्जा, सभासद अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।