सहारनपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट परिसर में जुटे और जोरदार नारेबजी करते हुए, महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर, कांग्रेसजन संसद के दोनों सदनों में 142 विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने के विरुद्ध आज प्रदर्शन कर रहे थे।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि यह भाजपा सरकार की तानाशाही ही है कि वह विपक्षी सांसदों को निलंबित करके संसद को विपक्ष मुक्त बनाकर मनमाने ढंग से कार्य करना चाहती है। चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष-विपक्ष सहमति-असहमति दोनों जरूरी है, लेकिन केंद्र की अहंकारी भाजपा सरकार देश में विपक्ष को समाप्त करके विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को नेस्तेनाबूद करने पर आमादा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती उमा भूषण, वरिष्ठ नेता जावेद साबरी व सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने सरकार की इस अलोकतांत्रिक एवं दमनकारी नीति को आजाद भारत के इतिहास का एक ऐसा काला अध्याय बताया, जिससे विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र को वैश्विक स्तर पर शर्मिंदा होना पड़ रहा है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेत्री श्रीमती उमा भूषण, पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष जावेद साबरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिरोज़ आफताब, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, पीसीसी सदस्यगण धर्मपाल जोशी, धर्मवीर व नरेंद्र शर्मा, संगठन प्रभारी जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, जिला सेवादल अध्यक्ष इमरान कुरेशी, महानगर सेवादल अध्यक्ष अमरदीप जैन, योगी वीरसेन उपाध्याय, गुलफाम अंसारी, सतपाल सिंह बर्मन, श्रीमती मधु सहगल, प्रभजीत सिंह, शकील अहमद, अनुज शर्मा, सुमित कुमार नसीब खान राकेश वर्मा, मुरसलीन मुद्दा, गुलशेर अल्वी, तनवीर राणा आदि शामिल रहे।