सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल जनपद सहारनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह एवं जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम के नेतृत्व में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार से मिला प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी हेतु विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 8 दिसम्बर 2023 तक कराया गया जिसके अनुपालन हेतु सभी बीएलओ द्वारा 6 फॉर्म 7 एवं फॉर्म आठ का निस्तारण 9 दिसम्बर 2022 तक किया गया हमारे संज्ञान में लाया गया है की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी फार्म 7 प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में आए हैं।
उनमें अनुचित तरीके से मतदाताओं को अनुपस्थित या स्थानांतरित दर्शाकर वोट काटे जा रहे हैं कुछ मनमाने तरीके से वोट बढ़ाई जा रहे हैं जो कि फर्जी आईडी बनाकर किया जा रहा है। यह अत्यंत गंभीर विषय है। इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए एवं जो फर्जी मतदाता बनाए गए हैं या जो सही वोट काटे गए हैं उनको दुरुस्त कराया जाए।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम नगर अध्यक्ष भूषण चौहान पार्षद पति भूरा मलिक जिला उपाध्यक्ष राव फरमान जिला महासचिव अतुल फंद पुरी वरिष्ठ नेता फखरुल इस्लाम राव शहजाद आदि उपस्थित रहे।