प्रदूषण मुक्त खेती करें किसान: जिला गन्ना अधिकारी

सहारनपुर। गन्ना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बीतिया में पूर्व प्रधान विक्रम के घेर में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत पानी संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि किसान गन्ना खेती में रासायनिक खादो का प्रयोग कम करें तथा जल बचत करने के लिए गन्ना के साथ सहफसली अवश्य करें।

इस मौके पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अधिकारी धनेश गर्ग ने बताया कि किसान सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें और खेती में पानी की बचत पर ध्यान दे। बिडवी शुगर मिल के मुख्य गन्ना प्रबन्धक राहुल लोहान ने कहा कि  गन्ना खेती बीज शोधन करके अवश्य करें तथा खेत की गहरी जुताई करें। इस मौके पर प्रो.कोर्डिनेटर अंकुश चौधरी, सीडीओ अनिल शर्मा, एजीएम अनिल सिंह, कुलदीप सिंह, कर्मवीर चौधरी, कमल कश्यप, करण सिंह, शुभव व अभिषेक शर्मा मौजूद रहे।