डीएम की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ की गई

आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को विभाग की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को अगले आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार कर अधिक से अधिक ग्राम वासियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा कम से कम एक हजार ग्राम वासियों को विकसित भारत संकल्प पत्र में प्रतिभाग कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को अधिक से अधिक ड्रोन प्रदर्शन एवं किसान क्रेडिट कार्ड तथा ई केवाईसी आदि पात्र किसानों का कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड से पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत सेचुरेट करने का निर्देश दिया।

 उन्होंने कहा कि आच्छादित किए गए लाभार्थियों की सूची को ग्राम पंचायत अधिकारी से सत्यापित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत सेचुरेट न करने पर संबंधित सीएचओ को हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचओ से प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र में कोई पात्र लाभार्थी अवशेष नहीं है।

जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चिन्हित किए गए पात्र लाभार्थियों का राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

 उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न कैडर के मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि कृषि विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अधिकतम पात्र किसानों को यात्रा कैंप में लाकर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थियों का फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।

 उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन पाने वाले पात्र व्यक्तियों को आवास का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के पात्र लाभार्थियों की प्रतीक्षा सूची की स्थलीय जांच सुनिश्चित करते हुए लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग गांव-गांव बच्चों की प्रभात फेरी निकाल कर विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए ग्राम वासियों को प्रोत्साहित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन खुले एवं पर्याप्त स्थान पर आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बड़े आयोजन किए जाएं। उन्होंने कहा कि एसआरसी एवं 15वें वित्त आयोग की धनराशि का प्रयोग आयोजन पर करें। उन्होंने वैन प्रभारी को प्रत्येक दिन की मैट्रिक सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय तक वैन का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अटल पेंशन, पीएम पोषण, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन एवं सहकारिता आदि विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उप कृषि निदेशक, आईसीडीएस, उद्यान एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।