दबे-कुचले गरीब मजलूम विकलांग सभी को उचित सलाह देता रहूॅगा ,सहयोग करता रहूॅगा-श्रीकान्त द्विवेदी।
अमेठी। तहसील अमेठी अन्तर्गत 22 दिसम्बर 2023 मुन्शीगंज रोड महमूदपुर अमेठी निवासी श्रीकान्त द्विवेदी राष्ट्रीय सलाहकार मीडिया प्रभारी सशक्त दिव्यांग आत्म निर्भर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी0पी0 मिश्र नई दिल्ली ने अपना राष्ट्रीय सलाहकार मीडिया प्रभारी मनोनित किया है।
श्रीकान्त द्विवेदी को भेजे गए नियुक्ति पत्र मे लिखा गया है कि आप हमे एवं हमारे समस्त पदाधिकारीगणो को समय समय पर देश के दिव्यांगजनो को समाज की मुख्यधारा मे जोडे जाने एवं उन्हे और अधिक शसक्त आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु मार्ग दर्शन देते रहेगे और जहाॅ भी सभी दिव्यांग दबे कुचले असहाय के प्रति निस्वार्थ मदद में बढ़ चढ़कर सहयोग करेगें और उन्हे समय समय पर एकत्र कर अपने वचनो से उत्साहवर्धन करेगे एवं उनकी हर सम्भव मदद करते रहेगे।
हम सभी पदाधिकारीगणो की ओर से सर्व सहमति से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पी0पी0 मिश्र द्वारा आपको अपना राष्ट्रीय सलाहकार मीडिया प्रभारी मनोनित किए जाने पर आपको बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।द्विवेदी जी अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय शसक्त दिव्यांग आत्मनिर्भर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी प्रदेश पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया है।
सभी पदाधिकारियो ने दनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रीाकान्त द्विवेदी के परिजनो एवं रिश्तेदारो व ईष्ट मित्रो ने द्विवेदी जी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए लाख लाख बधाईयाॅ दी एवं इनके मित्रगणो द्विवेदी जी के कमर्ठता ईमानदारी व मेहनत व लगन की मिशाल बताया है कि द्विवेदी जी कमर्ठ ईमानदार,व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है। राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल वरिष्ठ अधिवक्ता कलेक्ट्रेट जनपद अमेठी,कृपाशंकर तिवारी एडवोकेट, एडवोकेट पंकज शुक्ल राष्ट्रीय अध्यक्ष के बड़े भाई जय प्रकाश मिश्र,जिलाधिकारी पेशकार अमेठी पुनीत त्रिवेदी,रुद्रवीर द्विवेदी मित्रगण अवध बिहारी पाण्डेय,राकेश तिवारी,श्याम बिहारी पाण्डेय,सभासद राजेश तिवारी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।