करनैलगंज /गोण्डा। सरयू नदी स्वच्छता अभियान के बैनर तले नेचर क्लब फाउंडेशन के सदस्यों ने रविवार को कटरा घाट पर सफाई अभियान चलाकर सरयू नदी से कुंतलों कचरा बाहर निकाला। सरयू स्वच्छता अभियान टर्टल सर्वाइवल एलायंस इंडिया, नेचर क्लब फाउंडेशन व कुछ अन्य संस्थानों के संयुक्त प्रयास से पिछले पांच वर्षों से सरयू सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रकृति प्रेमी एकत्रित होकर नदी से कचरा निकाल कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
अभियान के सदस्य मनीष मिश्र ने बताया कि नये वर्ष से सरयू अभियान हर माह के दूसरे रविवार को सुबह 9 बजे कटरा घाट पर नियमित चलाया जायेगा। दुर्गेश कश्यप ने बताया कि हम इस अभियान में नगर पालिका करनैलगंज से भी सहयोग के लिए वार्ता करेंगे ताकि नदी से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन व घाट पर स्वच्छता हेतु आवश्यक सुविधाएं नगर पालिका उपलब्ध कराये।
आवेश मौर्य ने कहा कि सरयू स्वच्छता अभियान में प्रकृति प्रेमी युवाओं को जुड़ना चाहिए ताकि सभी मिलकर नदी को बचाने का प्रयास कर सकें। मोहित महंत ने बताया कि आज से 20 साल पहले सरयू नदी बहुत ज्यादा स्वच्छ व खूबसूरत होती थी लेकिन आज हम नदी को मारने पर तुले हैं जिसे रोकना होगा। नेचर क्लब गोण्डा के अभिषेक दुबे ने बताया कि अभियान को अब एक योजना के तहत आगे बढ़ायेंगे ताकि बदलाव बड़े स्तर पर यथाशीघ्र आये और इसके लिए लोगों के सहयोग की अपेक्षा है।