सहारनपुर। दत्तात्रेय महाराज अवतार दिवस पर पालकी यात्रा निकाली गई यात्रा गिल कॉलोनी से शुरू होकर कोर्ट रोड से होते हुए पैंट विहार स्थित कृष्ण मंदिर पहुंची। पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा ने कहां की यह महीना पावन है और जो यह यात्रा निकाली गई है सबके जीवन की कुशलता के लिए निकली गई है।
दत्तात्रेय महाराज अवतार दिवस पर निकाली गई पालकी यात्रा