प्रधान प्रतिनिधि ने डीएम व एसपी को पत्र लिख कर किया शिकायत
कटरा बाजार/गोण्डा। तहसील के थाना कटरा बाजार क्षेत्र में अवैध वसूली में लिप्त फर्जी लाइनमैन को स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर फिर छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत बनगांव के प्रधान प्रतिनिधि रोहित ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को पत्र देकर अवैध वसूली करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही एवं मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को बरौली गांव में ननकऊ व दो अज्ञात लोग विद्युत कनेक्शन जोड़ने जाने के नाम पर घूस मांग रहे थे। जब उपभोक्ताओं ने पैसा देने से मना किया तो प्रतिवादी ने कहा कि अपना कनेक्शन योगी, मोदी व ग्राम प्रधान से जुड़वा लो। लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। मौके पर पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि ने बिजली उपकेंद्र पर संपर्क किया जहां से पता लगा कि यह फर्जी विद्युत कर्मी है और वहां से अटैच नहीं है।
सूचना पर स्थानीय कटरा बाजार पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और तीन घंटे थाने पर रखने के बाद छोड़ दिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा बाजार संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला फर्जी व निराधार है। ना कोई विद्युत विभाग का आया था और ना ही कोई मैकेनिक बनकर आया था। दो पक्षोंका राजनीतिक मामला लग रहा है।