समान समारोह का आयोजन किया

सहारनपुरं : गिल कॉलोनी स्थित हीरो ओवरसीज इंस्टिट्यूट में आज सुरेंद्र सागवान द्वारा एक समान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें खुशी को मिली सफलता को लेकर उसको बुके वे पुष्प देकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया आपको बता दें सहारनपुर की रहने वाली खुशी पुत्री मोनू कुमार द्वारा पीटीई की परीक्षा के सभी मॉड्यूल में जो बैंड प्राप्त किए हैं। 

जो एक एतिहासिक रिकॉर्ड है भारत में पहली बार इस उम्र में किसी ने सभी मॉड्यूल की परीक्षा में 9 बैंड प्राप्त किया इसको लेकर उसका नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड 2023 में भी दर्ज किया गया है इस बारे में खुशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने गुरु तरुण के सानिध्य में तैयारी की और जिस प्रकार उन्होंने उसे बताया उसने फॉलो किया और आज वह इस मुकाम पर पहुंची और रिकॉर्ड बनाया इसको लेकर इंस्टिट्यूट में स्थित सभी शिक्षक व छात्राओं द्वारा उसको बधाई भी दी गई। 

इस अवसर पर खुशी ने कहा की कोई भी इस तैयारी को कर सकता है और मेहनत करें तो हर मंजिल आसान हो जाती है उन्होंने इस खुशी के लिए सहयोग के लिए अपने माता-पिता को भी धन्यवाद किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपूर्वा, अक्षु, निकिता, नितिन, निखिल, यश, गुरप्रीत, कलीम आदि के अलावा अन्य छात्राएं भी मौजूद रहे।