आजमगढ़। पीड़ित महिला ने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। भेजे गए शिकायती पत्र में जनपद के सगड़ी के चालाकपुर गांव निवासिनी राधिका पत्नी गुदई ने आरोप लगाया कि गांव के ही आराजी नंबर 404मि0 रकबा 435 हे0 में 28 कड़ी का बैनामा श्यामपियारी पत्नी नवमी यादव ने फर्जी तरीके से बिना मुआवजा दिए ही करा लिया है।
इसके बाद जबरन हुए बैनामा की भूमि को किसी और को कर दिया गया जबकि उक्त जमीन का अभी तक पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है, जिसके लाभ उठाते हुए दबंग किस्म के भू-माफियाओं ने अधिक से अधिक जमीन पर कब्जा करा रहे है। पीड़िता के मना करने पर उसके जानमाल की धमकी दी जा रही है। इसी को लेकर पीडिता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।