सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन एवं उनकी उपस्थिति में आज दीवानी अवसर पर शपथ दिलायी गयी कि जीवन में कभी भी तम्बाकू, बीडी, सिगरेट का प्रयोग नहीं करेंगे और दूसरे लोगों को भी तम्बाकू बीडी सिगरेट व अन्य नशे के सेवन नही करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर जनमानस को पम्फलेट का वितरण भी किया गया। समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण कोर्टस स्टाफ सहित मुख्य कार्यकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजकुमार गुप्ता, सेंट्रल नाजिर रमेश कुमार असिस्टेंट डास.मुदस्सवर अली, सोशल वर्कर कविता कुमारी व काफी संख्या में वादीकारी एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।