मानसिक स्वास्थ्य शिविर में तनाव से मुक्ति के दिये गये सुझाव, शिशु रोगियों का हुआ परीक्षण

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में रोगियों की भीड़ उमड़ी दिखी। शिविर में जिले से आयी टीम ने एक सौ बत्तीस रोगियों का निशुल्क जांच परीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. विकास त्रिपाठी की अगुवाई में चिकित्सा टीम ने मरीजों को मनोरोग से बचाव की जागरूकता व परामर्श प्रदान किया। 

शिविर का शुभारंभ लालगंज ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह व चिकित्साधीक्षक डॉ. अरविन्द गुप्ता ने समारोहपूर्वक किया। अधीक्षक डॉ. अरविन्द गुप्ता ने शिविर में मौजूद लोगों को परामर्श देते हुए कहा कि मानसिक तनाव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव दिया करता है। उन्होनें लोगों से तनाव से बचने पर जोर देते हुए स्वस्थ चिंतन के प्रति जागरूक होने का आहवान किया। 

ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि मानसिक तनाव से खुद को बचाए रखते हुए स्वस्थ मनोदशा में जीवन को खुशहाल रखना चाहिए। संचालन बीपीएम बृजेश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने भी मानव स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रकाश डाला। 

शिविर में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विकास त्रिपाठी के साथ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेन्द्र मौर्य, डॉ. सुधाकर, डॉ. राहुल गुप्ता ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। काउंसलर मुकेश मौर्या ने मानसिक स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखने के उपाय सुझाए। इस मौके पर गौरव मिश्र, देव कुमार दुबे, मान सिंह, उधम सिंह आदि रहे।