ब्यूरो,सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद नगर क्षेत्र में महमूदाबाद वाया रामपुर मथुरा रोड पर स्थित टैक्सी स्टैंड के पीछे बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि थाना तंबौर इलाके के दलपतपुर गांव निवासी अशोक कुमार मिश्र थाना महमूदाबाद नगर क्षेत्र के रमवापुर मोहल्ले में कुछ वर्षो से रहकर मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। और वहीं अशोक मिश्र ने बताया कि मेरा छोटा लड़का विपिन कुमार मिश्र उर्फ छोटू जो कि दिनांक 23/12/2023 को रात्रि में करीब 9 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया था।
जिसकी सूचना अशोक मिश्र के द्वारा देते हुए देर रात तक विपिन को ढूढते रहें लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। और उसके बाद रविवार 24/12/2023 की प्रातः अशोक मिश्र के पुत्र का शव पेड़ से लटकता मिला । मृतक विपिन मिश्र के पिता अशोक मिश्र ने पुलिस को लिखित में तहरीर देते हुए बताया कि हमको किसी पर कोई शक नहीं है। और हम अपने पुत्र के शव का अंतिम संस्कार बिना कोई कानूनी कार्रवाई के करना चाहता हूं । जिस पर स्थानीय पुलिस व मृतक के पिता के बीच बातचीत की जा रही है।