आजमगढ़ : शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत अरूसा व छितौना, अतरौलिया के ग्राम पंचायत बैसपुर व मुण्डेरा, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत चंगईपुर व देवापार, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत नत्थुपट्टी व फरीदपुर, हरैया के ग्राम पंचायत बाका व शाहडीह, मेंहनगर के ग्राम पंचायत गद्दीपुर व बसिला, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत बकिया लछिरामपुर, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत कमरावां व नगवा चकमुफ्ती, पल्हनी के ग्राम पंचायत हरिहरपुर व देवखरी, पवई के ग्राम पंचायत पहाड़पुर, मकसूदिया, आंधीपुर व मोहम्मदपुर, फूलपुर के ग्राम पंचायत डीह कैथौली व खेता पट्टी, रानी की सराय के ग्राम पंचायत चक खैरूल्लाह व खैरपुर जगजीवन, सठियांव के ग्राम पंचायत गाजीपुर व भगवानपुर, तहबरपुर के ग्राम पंचायत नसिरूद्दीनपुर व दासुपट्टी, विकास खण्ड ठेकमा के ग्राम पंचायत भगवानपुर व बेलुचक बेलू में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया।
इसी क्रम में दिनांक 23 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत बकरकोल व खेम करनपुर, अतरौलिया के ग्राम पंचायत टंडवा व पकड़डीह, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत चक अजीज व चौको खूर्द, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत रामपुर मुबारकपट्टी व बनकट, हरैया के ग्राम पंचायत अराजी अजगरा मगर्वी, लालगंज के ग्राम पंचायत गोबर्धनपुर व जाहतमंडपुर, मेंहनगर के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर व शिवरामपुर, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत अगसरा मुस्तफाबाद व बुद्धसेनपुर, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत परशुरामपुर व अरारा, पल्हनी के ग्राम पंचायत नामदारपुर व हीरापट्टी, पवई के ग्राम पंचायत सरया खूर्द, देवनपारा, मुस्तफाबाद व हंडिया, फूलपुर के ग्राम पंचायत फतेहपुर व कैथौली, रानी की सराय के ग्राम पंचायत शाह खुद्दनपुर व कोटवां, सठियांव के ग्राम पंचायत प्यारेपुर व लोहरा, तहबरपुर के ग्राम पंचायत टीकापुर व लेडुआ में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।