• अपार जनसमुदाय उमड़ा अंतिम यात्रा में
• शव यात्रा में रामगोविंद चौधरी समेत सभी वरिष्ठ नेता उसी गाड़ी पर सवार थे जिस पर उनका शव रखा गया था
ब्यूरो / बलिया। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव की शवयात्रा सोमवार को प्रातः उनके पैतृक गांव बिशुकिया से निकली जिसने हजारों लोग सम्मलित थे रास्ते में परशिया, मुद्दा, निधरिया तक सभी जगह लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन हेतु खड़े रहे सबकी आंखें नम थी शवयात्रा नगर में प्रवेश करते ही लोगो की अपार भीड़ बढ़ गई गगनभेदी नारो से लोग राजमंगल यादव को याद कर रहे थे।
फिर शवयात्रा नगर के जिलापंचायत कार्यलय परिसर पहुंचा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द यादव सहित विभागीय लोगो ने पुष्पचक्र अर्पित लिया तत्पश्चात् टी. डी.कालेज परिसर में छात्रसंघ परिवार के लोगो ने छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री को भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किया फिर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जनपद के लोगो से सर्वप्रिय नेता को श्रद्धांजलि दिया समाजवादी पार्टी के झण्डे में लिपटे जिलाध्यक्ष का पार्थिव शरीर एक खुली गाड़ी पा रखा था।
जिसपर समाजवादी पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पूर्वाचल के लगभग सभी जनपदों से समाजवादी पार्टी के नेता साथ साथ चल रहे थे। मुखाग्नि उनके पुत्र रजनीश यादव ने दिया। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पूर्वनेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, विधायक जियाऊदिन रिजवी,संग्राम सिंह यादव, जयप्रकाश अंचल, बिहार राजद के विधायक शंभू चौधरी,पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी,नारद राय, राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी,पूर्व सांसद रामाशंकर विद्यार्थी, सनातन पाण्डेय, राम इकबाल सिंह, तारकेश्वर मिश्र,सुशील पाण्डेय "कान्हजी"श्याम बहादुर सिंह, भुनेश्वर चौधरी,यशपाल सिंह, डॉ. विश्राम यादव, महेंद्र चौहान, संजय उपाध्यय,लक्ष्मण गुप्ता,राणा प्रताप सिंह, आद्या शंकर यादव,अकमल नईम खा,शशिकांत चतुर्वेदी, राजन कनौजिया,अनिल राय,रामजी गुप्ता, बंशीधर यादव, नीरज सिंह गुड्डू, सुनील सिंह चेयरमैन ,संकल्प सिंह, अरूण सिंह, राघव सिंह , दीपक सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, अमित सिंह, अशुतोष ओझा, प्रभुनाथ यादव, जलालुदीन जे डी, मिंटू खा, प्रवीण सिंह, भीष्म यादव, श्रीभगवान वर्मा, मदन राय,शकील अहमद, जुबेर सोनू, दीवान सिंह मिथिलेश सिंह,अमित यादव, धनजी यादव, जितेन्द्र यादव राकेश यादव, अमित सिंह, अजय यादव, जयप्राकाश मुन्ना, हरेंद्र गोड,सहित पार्टी के सभी नेता उपस्थित रहे।