मनरेगा में धांधली की शिकायत पर डीसी मनरेगा ने की जांच

मनिहारी (गाजीपुर) : स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत मसऊदपुर के परवेज़ अहमद के द्वारा शिकायती पत्र देकर मनरेगा कार्य में धांधली की शिकायत पर डीसी मनरेगा ने खुद मौके पर जाकर जांच की। गुरुवार को निरीक्षण पर पहुंचे डीसी मनरेगा देवनन्दन दूबे ने प्रधान से मनरेगा संबंधी पत्रावली तलब की है। इस पर प्रधान ने चार दिन का समय मांगा।

मनरेगा योजना में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल एवं जिलाधिकारी से की है. आरोप है कि मनरेगा के पैसों की जमकर लूट-खसोट की गई है। मनरेगा योजना में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है, जिसके बाद मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है।

ग्रामीणों का कहना है गांव में बिना काम करवाए सरकारी खजाने से लाखों की लूट-घसूट की गई है।मजे की बात यह रही कि मसऊदपुर गांव के मौजा पहलवानपुर मे मु. फुलेमान के घर के सामने पोखरी की खोदाई दिखाई गई है। जबकि उस मौजे में मु.फुलेमान नाम का कोई व्यक्ति निवासी ही नहीं हैं।