AIESL Recruitment 2023: ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, जाने वैकेंसी डिटेल्स

 एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 209 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। एआईईएसएल की ओर से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

 अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स कसे इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट aiesl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2024 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

AIESL Recruitment 2023:वैकेंसी डिटेल्स

दिल्ली: 87, मुंबई: 70, कोलकाता: 12, हैदराबाद: 10, नागपुर: 10, तिरुवनंतपुरम: 20

AIESL Recruitment 2023: एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बीएससी/ बीकॉम/बीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में सर्टिफिकेट कोर्स (न्यूनतम 01 वर्ष की अवधि) होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित फील्ड में न्यूनतम 01 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

AIESL Recruitment 2023: ये होनी चाहिए आयु सीमा

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के लिए 38 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 40 वर्ष एज लिमिट तय की गई है।

AIESL Recruitment 2023:ये देनी होगी फीस

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये देने होंगे। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। वहीं, इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार एआईईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।