फिल्म 'राजू चाचा' की रिलीज को 23 साल हुए पूरे, अजय देवगन ने ऋषि कपूर को किया याद

अजय देवगन और काजोल की कॉमेडी फिल्म 'राजू चाचा' की रिलीज को आज 23 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में उनके इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और जॉनी लीवर भी दिखे थे। 90 के दशक के बच्चों के दिल में फिल्म 'राजू चाचा' ने एक अलग जगह बनाई थी। आज अभिनेता अजय देवगन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए इस फिल्म को याद किया है। 

अजय देवगन ने इमोशनल नोट के साथ एक तस्वीर साझा की है, जो फिल्म 'राजू चाचा' की कैसेट की है। अजय देवगन ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा है, 'ये फिल्म कई मायनों में पहला अनुभव थी मेरे लिए। अनिल की डायरेक्शन में बनने वाली ये पहली फिल्म थी। इतना ही नहीं इस फिल्म में मैंने पहली बार ऋषि कपूर के साथ काम किया था'। 

अभिनेता ने आगे लिखा, 'बच्चों के साथ भी मैं पहली बार कोई फिल्म करने जा रहा था। बच्चों की वजह से इस फिल्म की पूरी शूटिंग काफी रोमांचक हो गई थी और मैं अपनी लाइफ पार्टनर काजोल को कैसे भूल सकता हूं। उनके साथ के बिना मैं इस फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकता। मैं शुक्रगुजार हूं सभी लोगों का, जिनकी वजह से 'राजू चाचा' बन पाई'।

अजय देवगन की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग उस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में आ कर अपनी खुशी साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'इस पोस्ट के लिए शुक्रिया।' दूसरे ने लिखा है, 'राजू चाचा' ने हमारे बचपन को सुन्दर बनाया था।' एक अन्य यूजर ने लिखा , '90 के दशक की यादें ताजा हो गाईं'। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन इस साल फिल्म 'भोला' में नजर आए थे। अब उनके फैंस को उनकी 'सिंघम 3' का बेसब्री से इंतजार है।