आजमगढ़। नगर के गुरुटोला-अनन्तपुरा वार्ड में रविवार को वार्ड के सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य मोहम्मद अफजल द्वारा जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चे बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं के बीच लगभग 200 कपड़ों का वितरण किया गया।ठंड के मौसम में गरीबों को तन ढंकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वार्ड के सभासद मोहम्मद अफजल द्वारा यह नेक पहल की गई है।
सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य मोहम्मद अफजल ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे वक्त में जब ठंड से आम जनता परेशान है तो हमें अपने पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को हमारे द्वारा जनसहयोग से नगर में स्थान चिह्नित कर कपड़ा का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने मोहल्ले व आसपास में बेसहारा जरूरतमंदों को इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम के बारे में बताएं और इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक छोटी सी कोशिश कर बड़ी राहत दिया जा सकें। इस अवसर पर सरदार करतार सिंह, मनीष चंदेल, मनीष कृष्ण, सुधीर गुप्ता, सुधीर सिंह, श्रवण गुप्ता, अमित वर्मा, संदीप गुप्ता, रामजनम निषाद, निशीथ रंजन तिवारी, पिंटू सिंह, शाहिद अंसारी, डॉ. तारिक, शफी अहमद, चंदू जायसवाल आदि लोग मौजूद थे।