सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का 113 वा स्थापना दिवस मनाया गया

बलिया । सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का 113 वा स्थापना दिवस मुख्य शाखा खरौनी कोठी में मनाया गया शाखा प्रबन्धक अंशुमान त्रिपाठी द्वारा बैंक का 113 स्थापनादिवस पर बैंक के संस्थापक सोराबजी पोचखानवाला के चित्र के सामने दिप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पण कर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया । स्थापना दिवस पर बैंक पर उपस्थित ग्राहकों व कर्मचारियों से शाखा प्रबन्धक अंशुमान त्रिपाठी ने बताया की सन 1911 में स्थापित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक था जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रबंधन भारतीयों के हाथ में था। 

बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला ने इस बैंक की स्थापना करते हुए अपने स्वप्न को साकार किया। वास्तव में सर सोराबजी पोचखानावाला इस बैंक की स्थापना से इतने गौरवान्वित हुए कि उन्होंने सेन्ट्रल बैंक को राष्ट्र की संपत्ति और देश की संपदा घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सेन्ट्रल बैंक जनता के विश्वास पर टिका है और यह जनता का अपना बैंक है । पिछले 113 वर्षों के इतिहास में बैंक ने कई उतार चढाव देखें और अनगिनत चुनौतियों का सामना किया। 

बैंक ने प्रत्येक आशंका को सफलतापूर्वक व्यावसायिक अवसर में बदल दिया और बैकिंग उद्योग करके अपने समकक्षों से उत्कृष्ट रहा । तथा अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा देने में हमेशा अग्रणी रहा हैं । स्थापना दिवस पर बैंक में उपस्थित सभी ग्राहकों को मिठाइयां भी वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रुप से हेड कैशियर प्रेमशंकर सिंह, शंशिकात तिवारी, केशव कुमार,जगदम जी, नीतू, आराधना जी, प्रमोद सिंह, यमुना जी आदि रहे ।