World Cup: विराट द्वारा सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर सौरव गांगुली ने की तारीफ

विश्व कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। विराट के वनडे करियर का यह 50वां शतक रहा। विराट द्वारा सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट की तारीफ की है। उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि कोई ऐसा रिकॉर्ड तोड़ सकता है या नहीं।

 इससे यह साबित हो गया है कि विराट कोहली के पास अभी भी काफी खेल बाकी है और वह खत्म नहीं हुए हैं। वह केवल 35 वर्ष के हैं और वह भारत के लिए और अधिक खेल सकते हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गांगुली ने कहा- टीम ने इस विश्व कप में जिस तरह से खेला है वह आकर्षक है। यह देखना बिल्कुल अवास्तविक और शानदार है। फाइनल मैच के लिए टीम के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएं। 

मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 397 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मैच 70 रन से अपने नाम किया। 

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 29 गेंद में 47 रन, शुभमन गिल ने 66 गेंद मे 80 रन, विराट कोहली ने 113 गेंद में 117 रन, श्रेयस अय्यर 70 गेंद में 105 रन बनाए। जवाब में डेरिल मिचेल का शतक व्यर्थ गया। वह 119 गेंद में 134 रन बना सके। वहीं, विलियम्सन ने 69 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए।