बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाडियों से परिचय लिया

सहारनपुर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का शुभारंभ आज यहां जेवी जैन के मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व खिलाडियों का परिचय उपकुलसचिव कमल कृष्ण ने तथा सी वायरस हॉस्पिटल के निदेशक  डॉक्टर असित सेन ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर उपकुल सचिव कमल कृष्णा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए, क्योंकि यह विश्वविद्यालय की टीम चयनित हो रही है इस अवसर पर बोलते हुए  डॉ असित सेन ने कहा खिलाड़ी सब अपनी क्षमता से खेलते हैं तथा हार जीत का कोई महत्व नहीं होता क्योंकि खेल में कोई हारता है और कोई जीता है। 

आज के मैंचों में प्रथम राउंड के मैच में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के शशिकांत राठी ने ड्रीम्स कॉलेज के आकाश को 21-12 से आईआईएमटी कॉलेज के रक्षित राणा ने यूनिवर्सिटी कैंपस के नितिन चौहान को 21-14 से श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के कर्मेंद्र कुशवाहा ने दून कॉलेज के आर्यन को 21-16 से श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के सचिन कुमार ने एस कॉलोनी मुजफ्फरनगर के अभय कुमार को 21-18 से दून कॉलेज के जशांक कश्यप ने ड्रीम्स कॉलेज के वासु को 21 -14 जेवी जैन कॉलेज के कुछ वर्मा ने एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर के मानव राठी को 21 -16 श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के हर्षित उपाध्याय ने श्री राम कॉलेज के ही मुकुल सिंह को 21- 16 से तथा श्री राम कॉलेज के भाव बघेल ने ड्रीम्स कॉलेज के वंश को 21- 12 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया क्वार्टर फाइनल मैच में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के शशिकांत राठी ने आईआईएमटी कॉलेज के रक्षित राणा को 21- 16 से श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के सचिन कुमार ने श्री राम कॉलेज के कर्मेंद्र कुशवाहा को 21-18 से दून कॉलेज के जशांक कश्यप ने  जेवी जैन जैन कॉलेज के कुश वर्मा को 21- 14 से तथा अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में दून कॉलेज के जशांक कश्यप ने श्री राम कॉलेज के हर्षित उपाध्याय को 21-18 से हराकर  सेमीफाइनल प्रवेश किया ।

समाचार लिखे जाने तक सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जा रहे थे आज के मैच के दौरान कार्यवाहक प्राचार्य हरिओम गुप्ता प्रोफेसर ममता सिंगल डॉ. हरवीर सिंह प्रो प्रवीण कुमार प्रो परविंद मलिक प्रोफेसर मनु गुप्ता प्रोफेसर लोकेश कुमार प्रोफेसर अशोक शर्मा प्रोफेसर विनोद कुमार निर्णायक मंडल में श्री मनीष कुमार श्री अंशुल कुमार सुश्री शिखा रानी श्री आचार्य भीम विभिन्न टीमों के टीम मैनेजर जिसमें प्रमुख है डॉ अंशुल शर्मा संदीप देशवाल भूपेंद्र सिंह डॉक्टर केपी सिंह विश्वविद्यालय चयनकर्ता के रूप में प्रोफेसर प्रवीण काध्यान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।