चोरी करने गए चोर को गृह स्वामी व ग्रामीणों ने धुना, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस को दी गई जानकारी जांच शुरू

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के बसुदहा मजरा राई गांव में बीती रात चोरी की नियत से घर में घुसे चोर को गृहस्वामी द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। और जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। और सूचना पाकर मौके पर पुलिस के हवाले चोर को कर दिया गया। उक्त चोर रात में चोटिल हो गया था। और संबंधित पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए बिसवां सीएचसी भेजवाया गया।

 जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। और वहीं पुलिस द्वारा मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। और वहीं उक्त मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बसुदहा के मजरा गांव राई निवासी राम लखन पुत्र गुरु प्रसाद के घर की उत्तर की दीवार जो बहुत नीची है उस पर चढ़ कर एक चोर घर में घुस कर घर के अंदर प्रवेश कर गया। उस समय घर के बच्चों समेत बहुएं घर के कमरों के टीन शेड के नीचे सो रही थी। 

और गृहस्वामी रामलखन व उनकी पत्नी सुदामा देवी बाहर बरामदे में सोये हुये थे। और यह भी बताया गया कि राम लखन के दो लड़के अखिलेश व विनय कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार रात लगभग सवा बारह बजे घर के उत्तर खेत की ओर से दीवार पर चढ़ कर एक चोर घर में घुस गया और दो कमरों में रखे लोहे के बक्सों का ताला तोड़कर रखा सामान निकालने लगा। 

जिसकी आहट सुनकर गृहस्वामी रामलखन जब खांसते हुए उत्तर खेत में लघुशंका के लिए गये तो उन्हें तीन लोग घर की दीवार के पास खड़े दिखाई दिये। तब गृहस्वामी रामलखन ने चोर समझ कर शोर मचाना शुरू कर दिया । जिससे वह तीनों ब्यकित हांथों में लिये सामान सहित वहां से भाग निकले। लेकिन घर में घुसा एक चोर भी दीवार फांद कर भागा । 

जिसे हिम्मत करते हुए रामलखन ने लगभग 200/ मीटर दूर मैकू पुत्र अतहर के खेत के पास पकड़ लिया। उसने मोटी लोहे की सरिया से रामलखन पर हमला भी किया । लेकिन उक्त मामले की जानकारी की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी वहां जा पहुंचे । जहां पर परिजनों व ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। जिससे वह काफी ज्यादा चोटिल हो गया। 

जिसे पुलिस के द्वारा सीएचसी बिसवां भेजवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्रवाई की। और वहीं बिसवां सीएचसी में इलाज के दौरान मृत्यु होने के पहले पुलिस के अनुसार उसने अपना नाम राम लाल पुत्र बल्देव उम्र करीब 45 वर्ष निवासी चेनी भदमरा थाना रेउसा बताया है । 

और अपने अन्य साथी चोरों के‌ बारे में भी पुलिस को बताया है । सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि मृतक चोर बाराबंकी जनपद की फतेहपुर तहसील के क्योंटल्ली गांव का मूल निवासी था। और यह अपने ससुराल में जमीन मिलने पर घर बना कर काफी समय से चेनी गांव में रह रहा था। और गृह स्वामी समेत घर की महिलाओं ने भी बताया कि बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवर, कपड़ा समेत लगभग दो लाख से अधिक का अन्य सामान भी चोरी कर अन्य चोर वहां से भाग निकले। 

और वहीं उक्त मामले के सम्बंध में सदरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार रावत ने बताया कि मृतक की मां ने भी कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। शव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोनों पक्षों द्वारा दी गई गई तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।