सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी व चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार 12 नवम्बर को ललिता पत्नी स्व.मुकेेश कुमार निवासी बीदपुर थाना सरसावा ने थाने पर सूचना दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोडकर जेवर व 5000 रूपये की नगदी चोरी कर ली है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुुलिस ने दीपक उर्फ रोकी पुत्र नरेश कुमार निवासी बीदपुर व विपिन पुत्र सुक्कड़ निवासी बुडढाखेडा थाना रामपुर मनिहारान को मच चोरी किये गये दो जोड़ी पायल व 3500 रूपये दोनों चोरों से बरामद कर लिये। पुलिस पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं ईंट के भटटे पर मजदूरी करते है।
उनके पास नशे के पैसे नहीं थे, तभी उन्हें जानकारी हुई की दीपक के पड़ोस में रहने वाले घर के सभी लोग पूजा के लिए बाहर गये हैं। घर बन्द है, दीवार के सहारे छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों का लम्बा चौड़ा इतिहास भी बताया। पुलिस टीम में एसआई अश्वनी कुमार, ललित कुमार, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, आरक्षी राजू, मनमोहन सिंह शामिल रहे।