रामलीला में कलाकारों का सजीव मंचन देख मुग्ध हुए दर्शक

लालगंज, प्रतापगढ़। आदर्श रामलीला एवं नव दुर्गा पूजा समिति परसीपुर सिंधौर दूल्हेपुर में चल रही रामलीला में शुक्रवार की रात कलाकारों ने लंका दहन, रामसेतु निर्माण, विभीषण का भगवान श्रीराम के पास पहंुचना, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण को शक्ति लगने का मंचन किया। कलाकारों के मंचन में किये गये अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। 

रामलीला के मंचन में कलाकारों ने अपने अभिनय का सजीव प्रस्तुतीकरण किया। भगवान श्रीराम के सेना के साथ समुद्र तट पर पहुंचकर समुद्र से मार्ग का मांगना, अंगद द्वारा रावण को बिना युद्ध के माता सीता को ससम्मान भगवान श्रीराम के पास पहुंचाने की सलाह देना आदि का मंचन दर्शकों को खूब भाया। राम की भूमिका में श्याम तिवारी, लक्ष्मण बने अंकित व हनुमान बने रामपूजन वर्मा, रावण के किरदार में भरत लाल कनौजिया आदि का अभिनय खूब सराहा गया।