साहित्य सम्मान व्यक्ति का नही पुरे समाज का होता है- जोषी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पेंशनर्स समाज में राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त डॉ0 तातेड़ का किया अभिनन्दन

साहित्य के नव गगन में नवसृजन करें आप का बृर्जुगों ने दिया आशीर्वाद

बाड़मेर। पेंशनर्स समाज एवं रचाव सहित्य संस्थान के तत्वावधान में सहित्य जगत राज्यस्तरीय अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने के बाद डॉ0 बंशीधर तातेड़ का अभिनन्दन समारोह पेंशनर्स सभा भवन में आयोजित किया गया। पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष जयकिषन जोषी ने स्वागत भाशण देते हुए कहा कि हमारें लिए गर्व का विशय है कि डॉ0 तातेड़ को दो राज्यस्तर के पुरस्कार मिले है।

पेंशनर्स समाज के लिए भी योगदान दिया है। आप इसी तरह साहित्य सृजन करते हुए नये आयाम स्थापित करें ऐसी मंगल कामना। वरिश्ठ नागरिक सेवा समिति के मिर्चुमल क्रृपलानी ने कहा कि आपके लिखी पुस्तकें पाठयक्रम के माध्यम से हमारी आने वाली पीढ़ी पढ रही है।

 आप लगातार लेखन के माध्यम से नव पीढ़ी का प्रेरित करते रहे। रचाव संस्थान एवं कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार बोथरा ने कहा कि साहित्य के नव गगन में जो कहावते है उसे साहित्यकार जिन्दा रखें हुए है। आप से पढे़ युवा जहां अपने सपने साकार कर रहे है। 

वही साहित्य के जगत में आपका नाम सदैव अदब से लिया जाएगा। आपकी भाशा की पकड़ और आपका साहित्य नव पीढ़ी को संस्कारित रखेगा। रचाव संस्थान के अध्यक्ष नीरज जोषी ने कहा कि पिताजी स्वर्गीय कन्हैयालाल वक्र के साथ आपको करीब से जानने का मौका मिला। आप पापा के साहित्य के सफर को जारी रखें हुए है उसके लिए में आभारी हुं। 

आपको राज्यस्तर जो सम्मान मिला है मुझे लगता है जैसे पिताजी को मिला है। क्योंकि साहित्य जगत में आपको पिता के सम्मान देखता हुं। पश्चात डॉ0 तातेड़ का माला,साफा,स्मृति चिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अगल पायदान पर बोलते हुए डॉ0 तातेड़ ने कहा कि नौकरी करते-करते पाठयक्रम पर कार्य किया। 

उसके बाद साहित्य की ओर रूझान हो गया और साहित्य से नए जीवन का आगज हुआ। ये जीवन अब साहित्य को समर्पित है इसने बहुत कुछ दिया है। आपकी ओर से दिया गया मान सम्मान मुझे नई उर्जा प्रदान करते हुए अपने मार्ग पर बढ़ने का संबल प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में पेंशनर्स समाज के मंत्री चन्दनसिंह परमार ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ललित जोषी ने किया।