विकास कार्यों एवं सुन्दीकरण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों के अन्तर्गत विकास कार्यों एवं सुन्दीकरण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि नगर निकायों में विकास कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

 उन्होने एमआरएफ सेन्टर निर्माण के प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त ईओ को निर्देशित किया कि जहां पर जमीन चिन्हित हो गयी है, वहां पर जल्द से जल्द एमआरएफ सेन्टर का निर्माण करायें तथा जहां पर अभी तक जमीन चिन्हित नही हुई है, उसके सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संबंधित एसडीएम से समन्वय स्थापित कर जमीन का चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करें।

 उन्होने निर्देश दिया कि एफएचटीसी के कार्यों में मैन पावर बढ़ाकर जल्द से जल्द कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि पैसे की उपलब्धता के अनुसार जहां पर कार्य कराये जायें, उसका समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें। कूड़ा कलेक्शन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्धारित समय से पहले की कूड़ा कलेक्शन हो जाना चाहिए। 

जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव एवं संचालन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होना चाहिए तथा सामुदायिक शौचालय हर हाल में चालू एवं साफ होना चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जहां पर सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन हैं, उसे निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 उन्होने कहा कि नगर निकायों में सफाई कराते समय की जीयो टैग फोटो भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि नगर निकायों में रोस्टर के अनुसार फागिंग/सफाई कराते हुए क्रास चेकिंग करायें। फागिंग के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होने समस्त ईओ को निर्देश दिया कि फागिंग एवं सफाई कराने की नियमित मानीटरिंग स्वयं करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही नालों की सफाई भी रोस्टर के अनुसार कराते हुए एरिया वाइज रिपोर्ट उपलब्ध करायें। 

जिलाधिकारी ने हाउस टैक्स की समीक्षा करते हुए समस्त ईओ को निर्देश दिया कि वार्षिक डिमाण्ड के अनुसार हाउस टैक्स की वसूली सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने समस्त नगर निकायों में हाउस टैक्स वसूली एवं बड़े बकायेदारों के सम्बन्ध में समस्त ईओ से जानकारी ली। उन्होने कहा कि जल्द से जल्द हाउस टैक्स की वसूली के साथ ही बड़े बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित करें।

 उन्होने कहा कि टैक्स की वसूली में किसी भी गरीब को परेशान न करें। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं भी जाकर टैक्स की वूसली करायें। उन्होने कहा कि प्रतिदिन 8 बजे से 10 बजे तक क्षेत्र में रहकर साफ-सफाई का जायजा लें, 10 से 12 बजे तक जन सुनवाई करें, उसके बाद क्षेत्र मे जाकर टैक्स की वसूली, फागिंग का निरीक्षण, निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें तथा नियमित रूप से उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि समस्त ईओ अपने कार्यों की लाइव स्थिति से बराबर अवगत कराते रहें। उन्होने कहा कि जिस नगर पालिका/नगर पंचायत में जिसे ईओ की तैनाती है, वह उसी क्षेत्र में रहे। 

कायाकल्प योजना के तहत नगर निकायों में स्थित विद्यालयों में की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कायाकल्प योजना से सभी स्कूलों को संतृप्त करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, अधि0अभि0 विद्युत वितरण खण्ड प्रथम श्री अरविन्द सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आजमगढ़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।